इंग्‍लैंड की स्‍टार क्रिकेटर गंभीर रूप से हुई चोटिल, प्रमुख टूर्नामेंट से बाहर

Manchester Originals Women v Southern Brave Women - The Hundred
दं हंड्रेड में मैनचेस्‍टर ओरिजनल्‍स की कप्‍तान सोफी एक्‍लेस्‍टोन वॉर्म अप करते समय चोटिल हुईं

इंग्‍लैंड (England Women Cricket Team) की बाएं हाथ के स्पिनर सोफी एक्‍लेस्‍टोन (Sophie Ecclestone) को इस सप्‍ताह विमेंस द हंड्रेड (The Hundred) के दौरान दाएं कंधे में चोट लगी, जिसके कारण वो आगामी महिला बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) से बाहर हो गई हैं।

मैनचेस्‍टर ओरिजनल्‍स की कप्‍तान सोफी एक्‍लेस्‍टोन को सदर्न ब्रेव के खिलाफ ओल्‍ड ट्रैफर्ड में मुकाबला खेलना था। वॉर्म अप के दौरान फील्‍डिंग करते समय एक्‍लेस्‍टोन को कंधे में चोट लगी। बाद में वो स्लिंग पहने हुई नजर आईं।

इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार को पुष्टि कर दी कि महिला वनडे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज एक्‍लेस्‍टोन ने स्‍कैन कराया, जिसके बाद साफ हो गया कि अक्‍टूबर में शुरू होने वाले डब्‍ल्‍यूबीबीएल में वो हिस्‍सा नहीं ले सकेंगी।

ईसीबी ने एक्‍स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर सोफी एक्‍लेस्‍टोन का फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'जल्‍द ठीक हो सोफी एक्‍लेस्‍टोन। एक्‍लेस्‍टोन को दाएं कंधे में चोट लगी है। स्‍कैन और विश्‍लेषण के बाद पाया गया कि वो महिला बिग बैश लीग में हिस्‍सा नहीं लेंगी।'

उम्‍मीद की जा रही थी कि अगले सप्‍ताह डब्‍ल्‍यूबीबीएल विदेशी खिलाड़ी ड्राफ्ट के उद्घाटन के समय सिडनी सिक्‍सर्स 24 साल की एक्‍लेस्‍टोन को रिटेन करता। बाएं हाथ की स्पिनर ने पिछले सीजन में 20 विकेट लिए थे। इस तरह उन्‍होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी।

याद दिला दें कि सोफी एक्‍लेस्‍टोन हाल ही में संपन्‍न एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड की सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी थीं। उन्‍होंने विभिन्‍न प्रारूप की सीरीज में 20 विकेट लिए थे। यह सीरीज ड्रॉ रही थी। इंग्‍लैंड महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच एकमात्र टेस्‍ट में एक्‍लेस्‍टोन ने 10 विकेट लिए थे। वो एक टेस्‍ट में 10 विकेट लेने वाली इंग्‍लैंड की चौथी महिला गेंदबाज बनी।

पता हो कि डब्‍ल्‍यूबीबीएल ड्राफ्ट 3 सितंबर को होगा। इंग्‍लैंड की एशेज सीरीज के कई स्‍टार जैसे टैमी बीयूमोंट, एलिस कैपसी, लौरेन बेल, केट क्रॉस, हीथर नाइट, साराह ग्‍लेन और डानी याट इसमें हिस्‍सा लेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now