इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women's Cricket Team) ने आगामी एशेज के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड टीम ने दो नए चेहरों को राष्ट्रीय टीम में पहली बार मौका दिया है, जिसमें लौरेन फाइलर और डेनियल गिब्सन का नाम शामिल है। टीम की कमान हीथर नाइट के हाथों में होगी, तो कई दिग्गज खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र 5 दिन का टेस्ट मैच 22 जून से शुरू होगा और साल 2000 के बाद पहली बार होगा जब इंग्लैंड अपनी धरती पर 5 दिन का टेस्ट मैच खेलेगी।
पहली बार इंग्लैंड टीम में शामिल हुई लौरेन फाइलर और डेनियल गिब्सन ने वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया है। फाइलर ने पिछले दो सीजन से वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए शानदार खेल दिखाया है। गिब्सन ने इस साल हुई शेर्लोट एडवर्ड्स कप में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त किये हैं तो बल्लेबाजी में उन्होंने सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा रन भी बनाये हैं।
एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का मुकाबला इंग्लैंड ए टीम से होगा और इस तीनदिवसीय मैच के लिए भी इंग्लैंड ए टीम का ऐलान हो गया है इस टीम की कप्तानी लॉरेन विनफील्ड-हिल के हाथों में होगी, तो एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स और डेनियल वयाट जोकि सीनियर महिला टीम का भी हिस्सा हैं, वह भी इस मुकाबले में शिरकत करती हुई नजर आएँगी।
एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम
हीथर नाइट (c), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैपसे, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, डेनिएल गिब्सन, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, नेट सीवर-ब्रंट, इस्सी वोंग, डेनियल वयाट।
तीनदिवसीय वार्म अप मुकाबले के लिए इंग्लैंड ए टीम
लॉरेन विनफील्ड-हिल (कप्तान), माइया बाउचियर, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, कर्स्टी गॉर्डन, ईवा ग्रे, बेस हीथ, ईव जोन्स, पेज शॉल्फिल्ड, ग्रेस स्क्रिवेंस, डेनियल वयाट।