इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए टी20 और टेस्ट टीम की घोषणा की, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

England v India - ICC Women
6 दिसंबर से इंग्लैंड टीम का भारत दौरा शुरू होगा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच अगले महीने भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच आयोजित होंगे। भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम ने टी20 सीरीज और एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। हीथर नाइट के हाथों में इंग्लैंड टीम की कमान होगी, जबकि सोफी एक्लेस्टोन की चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी।

बेस हेथ को टी20 और टेस्ट टीम दोनों में जगह मिली है तो एलिस कैपसी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 6 दिसम्बर से टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। लेकिन उससे पहले सभी खिलाड़ी ओमान के लिए रवाना होंगे 17 नवम्बर से 2 दिसम्बर के बीच इंग्लैंड टीम की सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगी। ओमान में होने वाले ट्रेनिंग कैम्प के लिए इंग्लैंड ए टीम के भी 21 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हुई, जोकि भारत दौरे पर इंडिया ए के खिलाफ तीन टी20 मैचों में हिस्सा लेंगी।

भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

हीथर नाइट (कप्तान), मिया बाउचियर, लॉरेन बेल, एलिस कैपसी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, महिका गौर, बेस हेथ, डेनिएल गिब्सन, एमी जोन्स, फ्रेया कैंप, नेट सीवर-ब्रंट, डेनियल वयाट।

भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैपसे, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, बेस हेथ, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, नेट सीवर-ब्रंट, डेनियल वयाट।

इंग्लैंड महिला टीम का भारत दौरा

6 दिसंबर, पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)।

9 दिसंबर, पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)।

10 दिसंबर, पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)।

14-17 दिसंबर, एकमात्र टेस्ट मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम, (नवी मुंबई)।

Quick Links

App download animated image Get the free App now