इंग्लैंड ने 18 ओवर में जीता वनडे मुकाबला, श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन

Britain Women
Britain Women's Cricket England Sri Lanka

चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर आज इंग्लैंड महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम (ENG W vs SL W) को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एकतरफा मात दी है। इंग्लैंड (England Women's Cricket Team) के लिए आज तीन महिला खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, जिसमें महिका गौर, लौरेन फिलर और मिया बाउचियर का नाम शामिल रहा। तीनों खिलाड़ियों के लिए यह डेब्यू मैच शानदार रहा और उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 106 रनों पर ढेर हो गई और इस आसान लक्ष्य को मेजबान इंग्लैंड ने 18 ओवर में प्राप्त कर लिया।

इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम के हौंसले बुलंद थे लेकिन 22 रनों की अच्छी शुरुआत के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई और 106 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए हर्षिता मादवी ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रनों से आगे नहीं बढ़ पाया। इंग्लैंड के लिए महिका गौर, लौरेन फिलर और सारा ग्लेन ने 3-3 विकेट अपने नाम किये, जबकि एलिस कैपसी के हाथ एक सफलता लगी।

107 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज एमा लम्ब और टैमी ब्यूमोंट के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। ब्यूमोंट ने 32 रन बनाये तो एमा लम्ब ने 27 रनों की अहम पारी खेली। नंबर 3 पर कप्तान नाइट बल्लेबाजी करने आई और उन्होंने भी 27 रनों का अहम योगदान दिया, जबकि डेब्यू कर रही मिया बाउचियर ने नाबाद 17 रन बनाये और इंग्लैंड ने 18 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया। महिका गौर को उनके बेहतरीन डेब्यू के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का अगला मुकाबला 12 सितम्बर को खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now