इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड काउंटी ग्राउंड में आज श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka Women's Cricket Team) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women's Cricket Team) को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 18 ओवर में 104 रनों पर ऑल आउट हो गई। 105 रनों के आसान से लक्ष्य को मेहमान टीम ने 14वें ओवर में हासिल कर लिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। श्रीलंका की इस जीत में कप्तान चमारी अट्टापट्टू का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली है।
टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज 21 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई। मिया बाउचियर 12, डेनियल वयात 1 और एलिस कैपसी 3 रन बनाकर फ्लॉप रही। मध्यक्रम में कप्तान हीथर नाइट और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स के बीच 20 रनों की साझेदारी हुई लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए।
इंग्लैंड टीम का स्कोर एक समय पर 66/8 था लेकिन यहाँ से चार्ली डीन ने 34 रनों की जबरदस्त पारी खेली और इसी वोंग के साथ मिलकर 33 रन जोड़े। श्रीलंका के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 20 ओवर पूरे नहीं खेलने दिए और 18 ओवर में उनकी पारी 104 रनों पर ढेर कर दी। मेहमान टीम के लिए 4 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए तो दो गेंदबाज 1-1 विकेट ले पाए।
105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज अनुष्का संजीवानी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई लेकिन इसके बाद चमारी अट्टापट्टू ने हर्षिता समरविक्रमा के साथ मिलकर 69 रनों की तूफानी साझेदारी की। अट्टापट्टू ने 31 गेंदों पर 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अंत में हर्षिता ने विष्मी गुनारात्ने के साथ मिलकर मैच को 14वें ओवर में खत्म कर दिया। हर्षिता ने 30 और विष्मी ने 18 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 6 सितम्बर को खेला जायेगा।