South Africa Women’s all-format tour of India: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला टीम (India Women's Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (South Africa) के बीच अगले महीने शुरू होने वाली ऑल-फॉर्मेट सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20, 1 टेस्ट मैच और 3 वनडे मुकाबलों का आयोजन होगा। बेंगलुरु में वनडे सीरीज के मैच आयोजित किये जायेंगे तो चेन्नई में एकमात्र टेस्ट मैच और 3 टी20 मुकाबलों का आयोजन किया जायेगा। वनडे मुकाबले आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-2025 का हिस्सा होंगे।
बेंगलुरु और चेन्नई में आयोजित होंगे सभी मुकाबले
टीम इंडिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से इस अहम दौरे की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला रविवार 16 जून को आयोजित होगा तो दूसरा मुकाबला 19 जून और सीरीज का अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 23 जून को खेला जायेगा। वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम एक अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी। बोर्ड प्रेसिडेंट XI के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम वनडे वार्म अप मैच में हिस्सा लेगी जोकि बेंगलुरु में ही आयोजित होगा।
वनडे सीरीज के बाद चेन्नई में दोनों टीमें एकमात्र टेस्ट मैच और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का 4 दिवसीय टेस्ट मैच 28 जून से शुरू होगा जोकि 1 जुलाई तक चलेगा। इस मुकाबले के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टी20 मुकाबला 5 जुलाई को आयोजित होगा तो दूसरा 7 जुलाई और अंतिम मुकाबला 9 जुलाई को खेला जायेगा। भारतीय टीम ने पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 टेस्ट मैच खेला था जिसमें हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने दोनों मुकाबलों में जीत प्राप्त की थी।
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने हाल ही में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहाँ टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी 7 मुकाबले खेलने के बाद टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा लेगी, जिसकी शुरुआत 19 जुलाई से श्रीलंका में होगी। एशिया कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश रवाना होगी। ऐसे में टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों के सामने आगामी कुछ महीने चुनौतीपूर्ण होंगे।