ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रहे महिला बिग बैश लीग (WBBL) के 8वें संस्करण के सभी लीग मैचों की समाप्ति सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैच के साथ हो गई है। इस मुकाबले को एडिलेड ने अपने नाम किया और प्लेऑफ्स में अपनी दावेदारी पेश की है। जबकि सिडनी थंडर के लिए यह सीजन भुलाने वाला रहा। इसके अलावा सिडनी थंडर की कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राचेल हेन्स (Rachael Haynes) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि राचेल हेंस ने इस साल सितम्बर माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इस महिला बिग बैश लीग में वह आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर उतरी।
रचेल हेंस ने क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मैं जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन यह पल वह है जिससे आप दूर जा रहे हैं जिसे आपने अपने पूरे जीवन में अनिवार्य रूप से किया है। यह निर्णय लेना मेरे लिए मुश्किल था लेकिन कभी न कभी तो मुझे क्रिकेट छोड़ना ही था।'
आपको बता दें कि राचेल हेंस ने महिला बिग बैश लीग में 99 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 104.8 के स्ट्राइक रेट से 2142 रन बनायें हैं। महिला बिग बैश लीग के शुरूआती संस्करण से ही राचेल हेंस सिडनी थंडर का हिस्सा रही और उनकी कप्तानी में सिडनी ने साल 2020-21 का ख़िताब भी अपने नाम किया था।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह ऑस्ट्रेलिया की एक दिग्गज खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने अपना डेब्यू 2009 में किया था। राचेल ने अपने करियर में कुल मिलाकर 6 टेस्ट, 77 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। साल 2018 के बाद से राचेल हेंस ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की उप कप्तान थीं और इस दौरान टीम को दो टी20 वर्ल्ड कप जिताने में उनकी अहम भूमिका रही। इसके अलावा टीम ने इस दौरान एक 50 ओवरों का वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता।