भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट से संन्यास लिए दो साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। अपने निजी जीवन में वह काफी व्यस्त हैं, जिसके चलते वह क्रिकेट की दुनिया से भी दूरी बना कर रखते हैं। हालांकि आईपीएल के दौरान वह क्रिकेट फील्ड पर वापसी जरुर करते हैं और चेन्नई टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ देखा गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो को देख जनता सवाल करने लगी कि 'क्या धोनी करेंगे बीजेपी ज्वाइन'?आपको बता दें कि एमएस धोनी और अमित शाह चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मिले। जहाँ दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए मुलाकात की। चेन्नई में इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम रखा, जहाँ देश के गृह मंत्री अमित शाह और एमएस धोनी मौजूद थे और इसी दौरान दोनों की मुलाक़ात हुई। आपको बता दें कि इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन श्रीनिवासन हैं, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के सह मालिक के रूप में इंडिया सीमेंट्स का भी नाम है। साल 2018 में भी अमित शाह और एमएस धोनी के बीच हुई थी मुलाकात जिसके बाद से भी यह कयास लगाए जाने लगे कि एमएस धोनी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों से धोनी दूर ही रहें हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी भारत के महान कप्तानों में से एक हैं। आगामी आईपीएल 2023 में वह एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सँभालते हुए नजर आयेंगे। ettirankandath🇮🇳@ettirankandath@ShimlaHelpline Will Dhoni bat again for Bharat. Today he has met AmitShah ji. Will Dhoni join BJP to serve the nation once again.@ShimlaHelpline Will Dhoni bat again for Bharat. Today he has met AmitShah ji. Will Dhoni join BJP to serve the nation once again. https://t.co/DsgwB2cp2a