भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत (S Sreesanth) एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार उनका नाम धोखाधड़ी के एक मामले में आया है। केरल पुलिस ने श्रीसंत के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। श्रीसंत के साथ-साथ दो औऱ आरोपियों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
केरल के चूंडा के रहने वाले व्यक्ति सतीश गोपालन ने आरोप लगाया है कि राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019 से अलग-अलग तारीखों पर उनसे कुल 18।70 लाख रुपये लिए थे। इन लोगों ने सतीश को यह दावा किया था कि वह कर्नाटक के कोल्लूर में एक स्पोर्ट्स अकादमी बनाएंगे। राजीव और वेंकटेश जिनपर आरोप लगाए गए हैं उनकी कंपनी में श्रीसंत भी पार्टनर है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें अकादमी के साझेदार बनने का ऑफर दिया गया था जिसके लिए उसने अपने पैसे निवेश किए थे।
अब इस मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत एस श्रीसंत और अन्य दो आरोपी राजीव औऱ वेंकटेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एस श्रीसंत इस केस में तीसरे आरोपी के रूप में नामित हैं। हालांकि इस मामले में अभी कोई कार्रवाई हुई है या नहीं इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि एस श्रीसंत पहले भी अलग-अलग कारणों से विवादों में रहे हैं। उनपर आईपीएल में 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। वहीं आईपीएल में ही साल 2008 में हरभजन के साथ उनका विवाद हुआ था जहां हरभजन ने श्रीसंत को बीच मैदान पर एक तमाचा जड़ दिया था।
आपको बता दें कि एस श्रीसंत भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रह चुके हैं। वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप में विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप 2011 के विनिंग टीम का भी हिस्सा थे। श्रीसंत फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जादू दिखा रहे हैं।