इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women's Cricket Team) की पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर (Sarah Taylor) ने हाल ही में अपने जीवनसाथी के गर्भवती होने की खबर ट्विटर पर साझा की थी, जिसके बाद उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट मिला। लेकिन कुछ ट्रोलर्स उनके समलैंगिक होने का मजाक उड़ाने लगे और उनसे कई सवाल करने लगे। सारा टेलर ने उन ट्रोलर्स को ट्विटर के माध्यम से ही करारा जवाब दिया है। सारा टेलर ने अपने लेस्बियन होने की बात को कबूला और एक भावुक पोस्ट किया है।
सारा टेलर ने ट्विटर पर तीन पोस्ट का एक लम्बा थ्रेड शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 'मैंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि मुझे अपने साथी की गर्भावस्था की घोषणा करते समय पूछे जाने वाले अनेक सवालों के जवाब देने चाहिए। उम्मीद है कि मैं कुछ सवालों के जवाब दे पाऊंगी। हाँ, मैं एक लेस्बियन (समलैंगिक) हूँ, और बहुत लंबे समय से हूँ। नहीं, यह कोई विकल्प नहीं है। मैं प्यार में हूं और खुश हूं। मेरे लिए यही मायने रखता है क्योंकि हर परिवार अलग होता है। यह कैसे काम करता है और कैसा दिखता है, इसपर फैसला सुनाने से पहले आप अपने आपको शिक्षित करें। हम अपने बच्चे को बहुत प्यार देंगे।'
सारा टेलर ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि, 'हम सभी अलग-अलग मान्यताओं के साथ अलग-अलग तरह से पले-बढ़े हैं। मैं दूसरों को जज नहीं करती। हालांकि मैं नफरत और दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को यह जरुर बताउंगी कि वो प्यार की दुनिया से रिश्ता नहीं रखते। जब तक आप खुश हैं और जिसे आप चाहते हैं उससे प्यार करते रहे। प्यार और समर्थन भेजने वाले सभी को धन्यवाद और प्यार प्यार होता है।'
सारा टेलर ने साल 2019 में मानसिक चुनौतियों का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसके बाद वह अपने देश में कई क्रिकेट क्लब के लिए कोचिंग करती हुई नजर आती है।