विदर्भ के पूर्व कप्तान और हाल ही में प्रोफेशनेल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले फैज फजल (Faiz Fazal) ने अपने करियर में शानदार बल्लेबाजी की। इस स्टार खिलाड़ी को भारत के लिए भी एक वनडे में खेलने का भी मौका मिला था। हालांकि अपने डेब्यू के बाद इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। अब संन्यास के बाद फैज फजल ने इसे लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि डेब्यू के बाद दोबारा मौका न मिलने से काफी दुख हुआ।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से संन्यास के बाद बात करते हुए फैज फजल ने कहा कि ‘मैं बहुत इमोशनल इंसान हूं। मुझे छोटी-छोटी चीजों से दुख होता और छोटी-छोटी चीजों से मैं खुश भी हो जाता हूं। बिल्कुल भारतीय टीम का कैप मिलना मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे गौरवपूर्ण क्षण था। वह मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि थी। आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और कह सकते हैं ओह यह सिर्फ एक मैच था। लेकिन साथ ही मैं उस टीम में एकमात्र ऐसा खिलाड़ी था जो आईपीएल में नहीं खेला था।’
फैज फजल यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं इसे एक मौके की तरह देखता हूं जो मुझे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मिला। क्या मुझे इससे दुख हुआ। हां बिल्कुल 100 प्रतिशत हुआ। मुझे इस बात का दुख हुआ कि मुझे कोई दूसरा मौका नहीं मिला। 100 प्रतिशत इससे मुझपर काफी असर हुआ। पर यह बात की भी अहसास होता है कि आप इतने लकी हैं।’
आपको बता दें कि फैज फजल ने भारत के लिए वनडे में 15 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में फजल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि इस अच्छी पारी के बाद भी फजल को दूसरे बार भारतीय टीम में वापस आने का मौका नहीं मिला और वह अपने करियर में भारत के लिए सिर्फ एक मैच ही खेल सकें।