भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर किये गए ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने हाल में ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्होंने एक पत्रकार के ख़राब रवैये को दर्शाया है। उन्होंने इस मामले पर बताया कि एक रिपोर्टर ने उनसे इंटरव्यू के लिए पूछा और बाद में विकेटकीपर की तरफ से जवाब ना मिलने पर, कहा कि वह फिर कभी साहा का इंटरव्यू नहीं लेगा। साहा ने भी लिखा कि, 'भारतीय टीम के लिए अपना योगदान देने के बाद भी मुझे एक तथाकथित पत्रकार से यह सुनने को मिला है। यही से मालूम होता है कि पत्रकारिता कहाँ जा रही है।' साहा के बचाव में कई दिग्गज खिलाड़ी सामने आये हैं और अब इस लिस्ट में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम जुड़ गया है।हरभजन सिंह ने ऋद्धिमान साहा के ट्वीट पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा है कि, 'ऋद्धि आप बस उस व्यक्ति का नाम लें ताकि क्रिकेट जगत को पता चले कि कौन इस तरह से काम करता है। नहीं तो अच्छे लोग भी शक के दायरे में आ जायेंगे। ये कैसी पत्रकारिता है? इसके अलावा हरभजन सिंह ने बीसीसीआई, अध्यक्ष सौरव गांगुली, जय शाह और अरुण धूमल जैसे उच्च अधिकारियों को टैग करते हुए लिखा कि, 'खिलाड़ियों की सुरक्षा होनी चाहिए।'Harbhajan Turbanator@harbhajan_singhWridhi you just name the person so that the cricket community knows who operates like this. Else even the good ones will be put under suspicion.. What kind of journalism is this ? @BCCI @Wriddhipops @JayShah @SGanguly99 @ThakurArunS players should be protected twitter.com/wriddhipops/st…Wriddhiman Saha@WriddhipopsAfter all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone.2:32 AM · Feb 20, 2022107831116After all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone. https://t.co/woVyq1sOZXWridhi you just name the person so that the cricket community knows who operates like this. Else even the good ones will be put under suspicion.. What kind of journalism is this ? @BCCI @Wriddhipops @JayShah @SGanguly99 @ThakurArunS players should be protected twitter.com/wriddhipops/st…वीरेंदर सहवाग भी ऋद्धिमान साहा के बचाव में आयेपूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के बचाव में आए हैं, जिन्हें एक रिपोर्टर से धमकी भरे संदेश मिले थे। वीरेंदर सहवाग ने भी उस रिपोर्टर को फटकार लगाई है। उन्होंने साहा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'अत्यधिक दुखी। ऐसी हक़ की भावना, न तो सम्मानित है और न ही पत्रकारिता, बस चमचागिरी है। आपके साथ हूँ ऋद्धि।'आपको बता दें कि शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ घोषित हुयी टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा को शामिल नहीं किया गया है और चयनकर्ताओं ने केएस भरत को ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर चुना है।