भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपने इन्स्टाग्राम वीडियो में याद किया है। हरभजन सिंह ने एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल की है लेकिन उन्होंने यह शॉट क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि गोल्फ के मैदान पर खेला है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एमएस धोनी अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए बेहद प्रसिद्ध थे। उनके इस शॉट की नकल अब हरभजन सिंह ने की है।
हरभजन सिंह ने इन्स्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पहले एमएस धोनी का एक छोटा सा क्लिप डाला जिसमें वह हेलीकॉप्टर शॉट खेल रहें हैं और फिर बाद में गोल्फ खेलते हुए उन्होंने गोल्फ स्टिक से इस शॉट की नकल करते हुए अपना क्लिप शेयर किया। हरभजन सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'क्रिकेट का हेलीकॉप्टर शॉट और गोल्फ का हेलीकॉप्टर शॉट, एक स्मूथ राइड।' हरभजन सिंह ने एमएस धोनी को इस वीडियो में मेंशन भी किया है। हालांकि एमएस धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं।
हरभजन सिंह के इस वीडियो पर कई क्रिकेटरों ने कमेन्ट करते हुए अपने रिएक्शन भी दिए हैं, जिसमें राशिद खान को यह वीडियो पसंद आई तो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने हंसने वाली इमोजी शेयर की। हरभजन सिंह का यह वीडियो दर्शकों द्वारा भी पसंद किया गया है।
हरभजन सिंह इस समय अबू धाबी में आयोजित टी10 लीग में शिरकत कर रहे हैं। वह दिल्ली बुल्स की टीम से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बांगला टाइगर्स के खिलाफ मुकाबला खेला जहाँ उन्होंने अपने दो ओवर में 19 रन दिए, जबकि एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी। बांगला टाइगर्स ने यह मुकाबला दिल्ली बुल्स से 12 रनों से जीत लिया, जिसमें टाइगर्स टीम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने मात्र 30 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली।