CPL 2023 से बाहर हुआ चेन्नई सुपर किंग्स का भारतीय दिग्गज, बड़े कारणों से छोड़ा कैरिबियाई टूर्नामेंट

Photo Courtesy: BCCI
Photo Courtesy: BCCI

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Raydu) कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) खेलने गए हुए थे। वह सीपीएल की टीम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की ओर से खेल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से टूर्नामेंट छोड़ दिया है।

रायडू ने सीपीएल के इस मौजूदा सीज़न में पैट्रियट्स के लिए तीन पारियां खेलीं, जिसमें उन्होंने 15.66 की औसत और 117.50 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए। इन तीन पारियों में उनका स्कोर क्रमश: 0, 32 और 15 था।

सीपीएल से बाहर हुए अंबाती रायडू

पैट्रियट्स ने अंबाती रायडू के साथ एक मार्की खिलाड़ी के रूप में कॉन्ट्रैक्ट किया था। इस वजह से रायडू, प्रवीण तांबे के बाद पुरुष सीपीएल में खेलने वाले दूसरे भारतीय बन गए। रायडू ने इससे पहले आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आखिरी आईपीएल सीज़न खेला था।

अपने आखिरी आईपीएल फाइनल में भी रायडू ने एक मुश्किल परिस्थितियों में छोटी, तेज और मैच बदलने वाली पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल खिताब दिलाने में मदद की थी। उसके बाद रायडू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंतर्गत खेले जाने वाली सभी भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस वजह से वह सीपीएल खेलने के लिए योग्य हो पाए।

रायडू के अलावा जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने भी निजी कारणों से सीपीएल का मौजूदा छोड़ दिया है। मुज़ारबानी ने भी पैट्रियट्स के लिए तीन मैच खेले थे, और 10.61 की इकोनॉमी के साथ 69 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था। अब सीपीएल की इस पैट्रियट्स टीम ने तेज गेंदबाज बेनी हॉवेल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विल स्मीड की अंग्रेजी जोड़ी को मुज़ाराबानी और रायडू की जगह लेने के लिए बुलाया गया है।

आपको बता दें कि सीपीएल 2023 में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने छह मैचों में से एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है। दरअसल, उनके शुरुआती दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे, और उसके बाद के 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links