10 साल आयरलैंड से खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में किया तेज गेंदबाज ने डेब्यू

किम गार्थ ने आयरलैंड के लिए 51 टी20 और 34 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं
किम गार्थ ने आयरलैंड के लिए 51 टी20 और 34 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDW v AUSW) के बीच मुंबई में चल रही महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच मेहमान टीम ने आसानी के साथ 9 विकेट से जीत लिया था। भारतीय महिला टीम (Indian Womens's Cricket Team) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia Women's Cricket Team) के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन मेहमान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया। दोनों टीमों के बीच आज सीरीज का दूसरा मैच डी वाई पटेल स्टेडियम में होगा लेकिन उससे पहले इस सीरीज में हुए पहले मैच में कंगारू टीम के लिए पहली बार खेल रही तेज गेंदबाज किम गार्थ (Kim Garth) आयरलैंड के लिए 10 साल तक खेल चुकी हैं।

भारत दौरे पर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुनी गई किम गार्थ ने पहले टी20 मैच में मेहमान टीम के लिए अपना पहला मैच खेला। उससे पहले उन्होंने आयरलैंड महिला टीम के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हुए है। उन्होंने आयरलैंड के लिए महज 14 साल की उम्र में साल 2010 में डेब्यू किया था लेकिन अब 12 साल बाद उन्होंने 26 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। कंगारू टीम के लिए किम गार्थ ने भारतीय टीम के खिलाफ पहले मैच में उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 ओवर में 27 रन दिए और हरमनप्रीत कौर के रूप में बड़ा विकेट हासिल किया था।

किम गार्थ ने आयरलैंड के लिए 51 टी20 और 34 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 टी20 और 23 वनडे विकेट लिए। किम गार्थ का प्रदर्शन बल्लेबाजी में शानदार रहा है। उन्होंने निचले क्रम में आकर आयरलैंड के लिए कई बार अहम पारियां खेली हैं। आपको बता दें कि आज होने वाले मुकाबले में भी सभी की निगाहें किम गार्थ पर होंगी। क्योंकि एक तेज गेदबाज के रूप में वह पहले मैच में काफी प्रभावित रही थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now