मॉडर्न डे क्रिकेट में कई फॉर्मेट देखे जा रहा है, जिसमें टी20 और टी10 प्रारूप सबसे ज्यादा रोमांचक दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में वनडे क्रिकेट को लेकर कई साल से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसमें माना जा रहा है आने वाले समय में एकदिवसीय क्रिकेट शायद ही देखा जाए। इस बड़ी बहस पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज रहे रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने भी अपनी राय सभी के सामने रखी है। रॉबिन उथप्पा का मानना है कि टी20 और टी10 प्रतियोगिताओं की बढ़ती लोकप्रियता के कारण निकट भविष्य में वनडे क्रिकेट पुराना हो सकता है।
दायें हाथ के बल्लेबाज उथप्पा ने इस अहम विषय पर हैरान करने वाला बयान दिया और उनका कहना है कि, '50 ओवर के प्रारूप में दर्शकों की संख्या में गिरावट आ सकती है। उन्हें लगता है कि आज के प्रशंसकों को क्रिकेट मैच देखने के लिए अपने दिन के सात घंटे समर्पित करने की संभावना नहीं है।' उन्होंने इस सन्दर्भ में संक्षिप्त में कहा कि, 'मुझे लगता है कि खेल छोटे फॉर्मेट की दिशा में आगे बढ़ रहा है। लेकिन यह दर्शकों की संख्या पर भी निर्भर करता है जो तय करती है कि क्या अधिक लोकप्रिय होने वाला है और क्या ज्यादा चलने वाला है। और यही वजह है कि टी20 क्रिकेट सबसे आगे आ रहा है।'
उथप्पा ने आगे बताया कि और मैं क्रिकेट को उस दिशा में विकसित होते देख रहा हूं, जहाँ 50 ओवर का क्रिकेट मुझे नहीं लगता कि लोग अपने दिन के सात घंटे स्टेडियम में आकर एकदिवसीय मैच देखने में लगा सकते हैं या अपना इतना समय निवेश कर सकते हैं। एक दिन का खेल जिसे आप जानते हैं या घर पर टीवी पर देखते हैं, आज आपको ऐप पर भी दिख सकता है।' मौजूदा फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) के समाप्त होने के बाद, एकदिवसीय क्रिकेट पीछे हट सकता है। उन्होंने दावा किया कि 20 ओवर और 10 ओवर के प्रारूप सफेद गेंद के पसंदीदा प्रारूप हो सकते है।