सुरेश रैना ने किया कड़ा अभ्यास, पहली बार बड़ी क्रिकेट लीग में लेंगे हिस्सा

India v Bangladesh: Quarter Final - 2015 ICC Cricket World Cup
टी10 लीग में सुरेश रैना डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में बीसीसीआई क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके सुरेश रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आये थे। लेकिन अब वह अबू धाबी टी10 (T10 League 2022) लीग में हिस्सा लेने जा रहें हैं, जिसके लिए उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। सुरेश रैना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया और जानकारी देते हुए कहा है कि आगामी टूर्नामेंट के लिए वह तैयारियों में जुट गए हैं।

Ad

अबू धाबी में होने वाली टी10 लीग में सुरेश रैना डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि, 'आगामी टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए एक और दिन अभ्यास किया।'

Ad

हाल ही में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें सुरेश रैना ने अपनी उपस्थिति और टी10 टूर्नामेंट को लेकर बात रखी थी। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा था कि, 'सभी को मेरा हेलो, मैं बेहद ही उत्साहित हूँ कि मैं आगामी टी10 लीग में गतविजेता डेक्कन ग्लैडिएटर्स का हिस्सा बनने जा रहा हूँ। इस टीम में जेसन रॉय, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।'

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके लिए वह अब कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आ रहें हैं। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है लेकिन सुरेश रैना पूरी तैयारी के साथ भाग लेना चाहते हैं। टी10 लीग 2022 की शुरुआत 23 नवम्बर से अबू धाबी के मैदान से होगी। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईपीएल की तर्ज पर इस टूर्नामेंट में भी प्लेऑफ मुकाबले खेले जायेंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को अबू धाबी के मैदान पर आयोजित होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications