भारत में इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) की चर्चाएं हर दिन हो रही है। इस लीग के लिए हाल ही में ऑक्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें मिचेल स्टार्क को सबसे अधिक 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इस लीग की चर्चाओं के बीच केसीसी लीग (KCC) की भी चर्चाओं की खबर सामने आई है, जिसकी शुरुआत आज 23 दिसंबर से होने वाली है। इस लीग के शुरुआत होने के पहले भारतीय टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) नजर आए। उन्होंने इस लीग का वीडियो भी शेयर किया है।
सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह क्रिकेट के मैदान पर अन्य टीमों के साथ नजर आ रहे हैं। रैना इस वीडियो में क्रिकेट की जर्सी में दिख रहे हैं। रैना को देख यह साफ है कि वह इस लीग में एक्शन में नजर आएंगे और विरोधियों को अपने बल्ले से शांत करा देंगे। रैना द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस रैना को मैदान पर एक्शन में देखने के लिए बेचैन है।
कन्नड़ चलानचित्र कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इसका आयोजन कन्नड़ स्टार किचा सुदीप कराते हैं। इस लीग में किचा सुदीप और शिवराज कुमार जैसे कन्नड़ एकटर मैदान पर नजर आएंगे। दूसरी ओर क्रिकेट दिग्गजों की बात करें तो इस लीग में सुरेश रैना, ब्रायन लारा, क्रिस गेल, सुब्रमनियम बद्रीनाथ, हर्सल गिब्ज और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे। केसीसी का आयोजन बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कराया जाएगा।
आपको बता दें कि इस लीग से पहले सुरेश रैना हाल ही में संपन्न हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। इस लीग में रैना को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आए थे। क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले रैना को केसीसी में भी फैंस का पूरा प्यार मिलेगा यही उम्मीद की जा रही है।