ऑस्ट्रिया में 5 से 7 मई तक 5 मैचों की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (Austria vs France, Women's T20I Series) खेली गई, जिसमें फ्रांस की टीम ने मेजबानों को 5-0 से बुरी तरह हराया। फ्रांस ने ऑस्ट्रिया को पहले मैच में 43 रन, दूसरे मैच में 62 रन, तीसरे मैच में 99 रन, चौथे मैच में 4 विकेट और पांचवें मैच में 8 विकेट से हराया।
5 मई को पहले टी20 में फ्रांस ने पहले खेलते हुए 122/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रिया की टीम 79 रनों पर सिमट गई। एमी सेडन को 33 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
5 मई को ही दूसरे टी20 में फ्रांस ने पहले खेलते हुए 156/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रिया की टीम ने 94/8 का स्कोर बनाया। पॉपी मैकगियोन को 61 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
6 मई को तीसरे टी20 में फ्रांस ने पहले खेलते हुए 155/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रिया की टीम ने 56/9 का स्कोर बनाया। पॉपी मैकगियोन को 27 रनों की पारी और साथ में एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
6 मई को ही चौथे टी20 में ऑस्ट्रिया ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 73/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फ्रांस ने 11.4 ओवर में 6 विकेट खोकर डकवर्थ-लुईस का 91 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इनेस मैकियोन को 21 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
7 मई को आखिरी टी20 में ऑस्ट्रिया ने पहले खेलते हुए 75/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फ्रांस ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इनेस मैकियोन को 37 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फ्रांस की एमी सेडन को सीरीज में 62 रन बनाने के अलावा दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। फ्रांस की पॉपी मैकगियोन और इनेस मैकियोन ने सीरीज में सबसे ज्यादा 124-124 रन बनाये, जिसमें सीरीज का एकमात्र अर्धशतक पॉपी मैकगियोन ने लगाया। गेंदबाजी में फ्रांस की एमा पटेल ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए।