T20 सीरीज में मेजबानों की 4-0 की जबरदस्त जीत, यूरोपीय टीमों के बीच खेले गए मुकाबले 

                  Germany Cricket Team
Germany Cricket Team

9 से 11 जून तक जर्मनी और बेल्जियम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज (Belgium tour of Germany) खेली गई, जिसमें मेजबान जर्मनी ने 4-0 की एकतरफा जीत हासिल की। जर्मनी ने बेल्जियम को पहले टी20 में 6 रन, दूसरे टी20 में 5 विकेट, तीसरे टी20 में 4 विकेट और चौथे टी20 में 8 विकेट से हराया।

9 जून को पहले मैच में जर्मनी ने पहले खेलते हुए 174/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बेल्जियम ने 168/9 का स्कोर बनाया। वेंकटरमन गणेशन को 33 गेंदों में 52 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

10 जून को दूसरे मैच में बेल्जियम ने पहले खेलते हुए 179/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्मनी ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। साहिर नकाश (3/43 एवं 27 गेंद 51*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

10 जून को ही तीसरे मैच में बेल्जियम ने पहले खेलते हुए 164 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्मनी ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। गुलाम अहमदी को 23 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

11 जून को चौथे मैच में बेल्जियम ने पहले खेलते हुए 148/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्मनी ने 13 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वेंकटरमन गणेशन को 38 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज में जर्मनी के कप्तान वेंकटरमन गणेशन ने सबसे ज्यादा 132 रन बनाये, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम रहा। उन्होंने चौथे मैच में 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेंदबाजी में साहिर नकाश ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड गुलाम अहमदी (5/23) के नाम रहा।

Edited by Rahul
Be the first one to comment