Rohit Sharma in T20 WC Jersey: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऐलान के बाद टीम की जर्सी भी लॉन्च हो चुकी है। वर्ल्ड कप के लिए काफी आकर्षक जर्सी बनाई गई है। इसी जर्सी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। रोहित शर्मा को भारतीय टीम की नई जर्सी में देख उनकी पत्नी रितिका सजदेह काफी खुश नजर आईं। उन्होंने रोहित की तस्वीर पर खास रिएक्शन दिया है।रोहित शर्मा को भारतीय जर्सी में देख खुश हुईं पत्नी रितिकारोहित शर्मा ने जो वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। उसमें वह भारत की वर्ल्ड कप जर्सी में पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। हिटमैन का यह वीडयो जर्सी के फोटोशूट के दौरान की है। भारतीय कप्तान ने अपने वीडियो के साथ शानदार कैप्शन भी लिखा है। रोहित ने लिखा कि ‘तिरंगे के लिए इन’। अपने कैप्शन के साथ उन्होंने नीले रंग के दिल की इमोजी भी शेयर की है। View this post on Instagram Instagram Postरोहित शर्मा के इस वीडियो वाले पोस्ट पर पत्नी रितिका सजदेह ने अपनी खास प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘रोंगटे खड़े हो गए’। बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन फैंस के बीच हिटमैन और अपनी निजी जिंदगी के खास पल की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। रितिका भारत के मैच के दौरान स्टेडियम में भी टीम को चीयर करती हैं। वह रोहित शर्मा को मैदान और मैदान के बाहर काफी सपोर्ट करती हैं।गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने लीग में शानदार शुरुआत की थी और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार 105 रनों की पारी भी खेली थी। हालांकि शतकीय पारी के बाद रोहित शर्मा का बल्लबाजी फॉर्म खराब होता गया और वह इसके बाद एक भी बड़ी पारी टीम के लिए नहीं खेल सके हैं। रोहित ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 12 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 330 रन निकले हैं। आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए रोहित शर्मा का जल्द से जल्द फॉर्म में आना भारत के लिए काफी जरूरी है।