4 टीमों की T20I सीरीज में मेजबानों का चौंकाने वाला प्रदर्शन, यूरोपीय देशों के बीच खेले गये मुकाबले

Photo - Greece Women
Photo - Greece Women's Cricket Team

ग्रीस में 5 से 9 सितम्बर तक 4 टीमों के बीच Greece Women's T20I Cricket Championship खेला गया, जिसके फाइनल में मेजबान टीम ने रोमानिया को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। लक्जमबर्ग ने सर्बिया को 63 रनों से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। लक्जमबर्ग की टीम ने सीरीज में अपना डेब्यू भी किया और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 83वीं टीम बनी।

लीग स्टेज में ग्रीस की टीम तीन मैचों में लगातार तीन जीत के साथ पहले स्थान पर रही। ग्रीस ने रोमानिया को 9 विकेट, लक्जमबर्ग को 17 रन और सर्बिया को 10 विकेट से हराया। लक्जमबर्ग की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही और उन्होंने सर्बिया को 9 विकेट एवं रोमानिया को 8 विकेट से हराया था। रोमानिया ने सर्बिया को 15 रनों से हराकर एक जीत हासिल की थी और तीसरे स्थान पर रहे थे, वहीं सर्बिया की टीम बिना किसी जीत के चौथे स्थान पर रही।

पहले सेमीफाइनल में ग्रीस ने सर्बिया को 6 विकेट से हराया। सर्बिया ने पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में 88 रन बनाये, जिसके जवाब में ग्रीस ने 12.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दूसरे सेमीफाइनल में रोमानिया ने लक्जमबर्ग को 7 रनों से हराया। रोमानिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लक्जमबर्ग की टीम 120/9 का स्कोर ही बना सकी।

फाइनल में रोमानिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 91/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ग्रीस ने 15.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। तीसरे स्थान के मुकाबले में लक्जमबर्ग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सर्बिया की टीम 20 ओवर में 85/3 का स्कोर ही बना सकी।

रोमनिया की रेबेका ब्लेक ने सबसे ज्यादा 291 रन बनाये, जिसमें पारी में सर्वाधिक स्कोर (75* vs ग्रीस) का रिकॉर्ड भी रहा। गेंदबाजी में ग्रीस की मरिया सिरिओटी ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए और पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड (3/7 vs सर्बिया) भी उनके ही नाम रहा।

Edited by Rahul
Be the first one to comment