गर्नसे की महिला टीम ने चार मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रिया का दौरा किया और मेजबानों को 3-1 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। 27 और 28 अगस्त को खेली गई सीरीज के पहले, दूसरे और चौथे मैच में गर्नसे ने जीत हासिल की वहीं मेजबान ऑस्ट्रिया ने तीसरे मैच में एकमात्र जीत दर्ज की।
27 अगस्त को खेले गये पहले टी20 में ऑस्ट्रिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 84/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गर्नसे ने 16.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। गर्नसे की तरफ से रोजी डेविस ने 45 गेंदों में 31 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रिया की वैलेंटीना अवडीलाज ने सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
27 अगस्त को ही खेले गये दूसरे टी20 में गर्नसे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 122/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रिया की टीम 20 ओवर में 114/4 का स्कोर ही बना सकी। ऑस्ट्रिया की भारतीय मूल की खिलाड़ी प्रिया साबू ने 2 विकेट लेने के अलावा 53 गेंदों में 41 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
28 अगस्त को खेले गये तीसरे टी20 में ऑस्ट्रिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 114/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गर्नसे की टीम 20 ओवर में 99/9 का स्कोर ही बना सकी। प्रिया साबू (48 गेंद 45 एवं 2/20) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
28 अगस्त को ही खेले गये चौथे टी20 में गर्नसे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 121/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रिया की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गर्नसे की रेबेका हब्बार्ड ने 34 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं गेंदबाजी में क्लेयर जेनिंग्स ने सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
4 मैचों की सीरीज में गर्नसे की रेबेका हब्बार्ड ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में गर्नसे की क्लेयर जेनिंग्स और ऑस्ट्रिया की प्रिया साबू एवं वैलेंटीना अवडीलाज ने 6-6 विकेट लिए।