3 मैचों की बेहद रोमांचक T20I सीरीज, एकतरफा हार के बाद आखिरी दो मैच में टीम की चौंकाने वाली वापसी

Guernsey vs Germany (Photo - YT Screenshot)
Guernsey vs Germany (Photo - YT Screenshot)

जर्मनी और गर्नसे के बीच 14 और 15 अगस्त को नीदरलैंड्स के डेवेंटर में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली गई, जिसमें गर्नसे ने 2-1 से जीत हासिल की। जर्मनी ने पहले मैच में 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद अगले दो मैचों में गर्नसे ने 5 विकेट और 10 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा किया।

14 अगस्त को खेले गये पहले मैच में गर्नसे की टीम 20 ओवर में सिर्फ 98 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में जर्मनी ने सिर्फ एक विकेट खोकर 11 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। जर्मनी के फ़याज़ खान को 15 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बल्लेबाजी में जर्मनी के कप्तान वेंकटरमण गणेशन ने 29 गेंदों में 53 रनों की तेज़ पारी खेली।

14 अगस्त को ही दूसरे मैच में जर्मनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/5 का स्कोर बनाया, जिसमें साहिर नकास ने 26 गेंदों में 36 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेली। जवाब में गर्नसे ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर रोमांचक जीत हासिल की। गर्नसे के जोश बटलर ने 46 गेंदों में 59 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं मैथ्यू स्टोक्स को 31 गेंदों में 56 रनों की तेज़ नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

15 अगस्त को खेले गये तीसरे और निर्णायक मैच में गर्नसे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 172/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्मनी की टीम 20 ओवर में 162/9 का स्कोर ही बना सकी और सीरीज जीतने का मौका गँवा दिया। गर्नसे की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच जोश बटलर ने 67 गेंदों में 87 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं उनके साथी ओपनर जीएच स्मिट ने 46 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी हुई। जर्मनी की तरफ से ग़ुलाम अहमदी ने गर्नसे के सभी चार विकेट लिए थे।

तीन मैचों की सीरीज में गर्नसे के जोश बटलर ने सबसे ज्यादा 156 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। गेंदबाजी में जर्मनी के ग़ुलाम अहमदी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, जिसमें एक पारी में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल था।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications