पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी बात कही है। हरभजन ने कहा है कि वो टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में बुमराह की वापसी से काफी उत्साहित हैं, और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में ये स्टार गेंदबाज फिर से चोटिल ना हो।
बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ इसी महीने होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। बुमराह पीठ की चोट के बाद लगभग एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहें हैं। वो पिछले कई महीनों से टीम में वापसी के लिए बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण कर रहे थे।
बुमराह को फिट होने और कप्तान बनने पर बधाई- हरभजन सिंह
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस पूर्व दिग्गज स्पिनर ने बुमराह की वापसी और कप्तान बनाए जाने पर बधाई दी है, और उम्मीद जताया है कि वो फिर से चोटिल ना हो। हरभजन ने कहा,
जसप्रीत बुमराह वापसी कर चुके हैं। वो काफी लंबे समय से चोटिल थे और उनकी वापसी का सबको इंतजार था। वो वापस आकर सीधा कप्तान ही बना दिए गए। बुमराह को कप्तान बनने पर बधाई लेकिन उससे कई ज्यादा उनके फिट होने पर उनको बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि वो फिर से चोटिल ना हों।
हरभजन ने आगे बात करते हुए बुमराह की तुलना विराट कोहली से की और कहा कि वो गेंदबाजी विभाग में टीम इंडिया के विराट कोहली के समान है। हरभजन ने कहा,
उन्हें काफी मिस किया गया, चाहे आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बात करें या उससे पहले हुए क्रिकेट की बात करें। मैं पहले भी कहता था और आज भी कह रहा हूं कि अगर हम बल्लेबाजी की बात करते हैं तो, हम विराट कोहली की बात करते हैं, और अगर कोई गेंदबाजी का विराट कोहली है, तो वो जसप्रीत बुमराह है। उनसे बड़ा कोई नाम नहीं।