भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि महिला क्रिकेट में ज्यादा टेस्ट होने चाहिए और उन्होंने साथ ही भारत के घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद की वापसी की मांग की। 34 साल की हरमनप्रीत कौर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबा समय गुजारा और अब तक केवल तीन टेस्ट, 127 वनडे और 154 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।
2022 से 2025 के बीच महिलाओं के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के दौरान भारत को केवल दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह दोनों टेस्ट उसे 2023-24 सीजन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने है। इस साइकिल के दौरान केवल चार टीमें टेस्ट खेलेंगी, जिसमें भारत सबसे कम मैच खेलेगी। इंग्लैंड (5), ऑस्ट्रेलिया (4) और दक्षिण अफ्रीका (3) इतने टेस्ट खेलेगी।
हरमनप्रीत कौर ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पोडकास्ट से बातचीत में कहा, 'एक खिलाड़ी होने के नाते मैं निश्चित ही चाहती हूं कि ज्यादा टेस्ट हो क्योंकि जब हम बड़े हो रहे थे तब टी20 से ज्यादा टीवी पर टेस्ट देखते थे। अब टी20 खेलने में बड़ा मजा आता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ऐसी चीज है जो हर क्रिकेट खेलना चाहता है।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'इस साल हमें दो टेस्ट- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक खेलना है। मुझे उम्मीद है कि इन मैचों का महिला क्रिकेट पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा और उम्मीद है कि भविष्य में हमें ज्यादा टेस्ट मिलेंगे। हम महिला क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट वापस लाना चाहते हैं क्योंकि यह महिला क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है।'
हरमनप्रीत कौर ने भारतीय घरेलू क्रिकेट की तरक्की पर खुशी जताई और साथ ही उम्मीद जताई कि यहां भी लाल गेंद क्रिकेट की दोबारा शुरुआत होगी। कौर ने कहा, 'विश्वास कीजिए घरेलू क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है। शुरुआत में जब मैंने खेलना शुरू किया तो हमें घरेलू मैच मुश्किल से मिलते थे। पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है। हमें ज्यादा मैच मिल रहे हैं और कुछ घरेलू मैचों का प्रसारण टीवी पर भी हो रहा है। यह दिन-प्रतिदिन सुधर रहा है। मुझे उम्मीद है कि दो या तीन दिवसीय मैचों की घरेलू क्रिकेट में शुरुआत जल्द होगी ताकि महिला क्रिकेट में ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा।'