जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर द हंड्रेड के पहले सप्ताह में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेटरों में शामिल रहीं। जेमिमा रॉड्रिग्ज टूर्नामेंट में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो मैचों में 152 रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों में हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 78 रन बनाए हैं। भारत की दोनों महिला बल्लेबाजों ने शुरूआती मैचों में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करके इंग्लिश लीग में अपना दबदबा बनाया है।
जेमिमा रॉड्रिग्ज द हंड्रेड के पहले संस्करण में नॉर्दन सुपरचार्जर्स का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जबकि हरमनप्रीत कौर मैनचेस्टर ओरिजनल्स की तरफ से खेल रही हैं। दोनों टीमों के बीच कल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में मुकाबला होगा।
जेमिमा और हरमनप्रीत कौर ने ओल्ड ट्रेफर्ड के अमीरात स्टेडियम में कुछ समय बिताया और एकसाथ फोटो क्लिक कराई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी के रूप में यह फोटो शेयर किया। उन्होंने इसके साथ ही लिखा- हे दोस्त।
जेमिमा ने सुपरचार्जर्स के लिए ओपनिंग की जबकि मैनचेस्टर ओरिजनल्स के लिए हरमनप्रीत कौर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर रखा है जबकि मैनचेस्टर ओरिजनल्स की टीम छठे स्थान पर काबिज है।
मुझे इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना पसंद है: जेमिमा रॉड्रिग्ज
जेमिमा रॉड्रिग्ज द हंड्रेड से पहले बुरे दौर से गुजर रही थीं। वह इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से अंदर-बाहर हो रही थीं। हालांकि, उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग जारी रखी और द हंड्रेड में दो बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी टीम को दो लगातार जीत दिलाई।
पहले मैच के बाद जेमिमा ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैंने बस अपने खेल पर भरोसा रखा और चीजों को आसान रखा और सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश की। मैं नेट्स पर अच्छी तरह बल्लेबाजी कर रही थी और इससे काफी फर्क पड़ा क्योंकि मुझे पता था कि मेरी तकनीक या किसी चीज में कमी नहीं है। यह सिर्फ नई सोच के साथ मैदान पर जाना था तो मैंने उसी पर काम किया।'
उन्होंने आगे कहा, 'यहां की बात करूं तो असल में महसूस होता है कि घर आई हूं। मुझे इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना पसंद है। यहां के विकेट भारत की तुलना में बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार हैं। यह बहुत अच्छी पारी थी और निजी तौर पर मेरे लिए बहुत जरूरी भी।'