भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 34 रनों से हरा दिया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है। 139 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका के बल्लेबाजों को बांधकर रखते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपनी खुशी जाहिर की है। कौर ने कहा,
मुझे लगता है कि क्रेडिट सारे खिलाड़ियों को मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने भरोसा दिखाया और जेमिमा ने जिस तरह बल्लेबाजी की वह शानदार था। एक टीम के रूप में हम हमेशा पहले छह ओवरों का इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसके अलावा हर चीज हमारे प्लान के मुताबिक हुई। हम यहां पर अपने समय का लुत्फ ले रहे हैं और लोगों का यहां आकर हमें खेलते देखना शानदार है।
गेंदबाजों के दम पर भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना का विकेट 17 के स्कोर पर ही गंवा दिया था। इसके बाद इसी स्कोर पर उन्हें दूसरा झटका भी लग गया था। कप्तान हरमनप्रीत भी 22 रन बनाने के बाद आउट हो गई थीं। ओपनर शफाली वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली थी। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमा ने 27 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका को 27 के स्कोर पर ही तीन झटके दे दिए थे। राधा यादव ने सातवें ओवर में दो विकेट लेते हुए मेजबान टीम पर करारा प्रहार किया था। कविशा दिल्हारी ने एक छोर संभालकर अकेले संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। कविशा ने 49 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली। भारत के लिए पूजा वस्त्रकर ने चार ओवर में एक मेडन सहित केवल 13 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया। राधा ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।