भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पुरुषों की तरफ से सबसे ज्यादा 148 मैच खेले हैं, लेकिन बात अगर वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पुरुष और महिला दोनों में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर ने बना दिया है। महिला टी20 विश्व कप में आज इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर अपने 149वें मुकाबले में शिरकत कर रही हैं।
हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए 149 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 2993 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 28 के करीब का रहा है तो स्ट्राइक रेट 106.51 रहा है। हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जमाया है, जबकि 9 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। दूसरी तरफ भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी टी20 में बेहतरीन रहा है। रोहित शर्मा ने 148 मैचों में 31.32 के औसत से 3853 रन बनाये है। रोहित शर्मा के नाम 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। रोहित शर्मा के बाद शोएब मलिक ने पुरुषों के लिए 124 मैच खेले हैं। जबकि महिलाओं में हरमनप्रीत के बाद सूजी बेट्स ने 142 और इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनियल वायट ने 141 मैचों में शिरकत की है।
हरमनप्रीत कौर इस समय भारतीय टीम का नेतृत्व महिला टी20 विश्व कप में कर रही हैं, जहाँ उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान और फिर वेस्टइंडीज को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है, तो भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुँच जायेगी। इसके अलावा टीम इंडिया अपना आखिरी लीग स्टेज मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।