ICC Women's T20 World Cup 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5 रनों की करीबी हार मिली। इस हार के साथ भारत के विश्व कप खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। एक समय पर भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन अंतिम मौके पर मैच को फिनिश करने में नाकाम रही। इस हार से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी निराश नजर आई। उन्होंने खुद के रन आउट को दुर्भाग्यशाली बताया और साथ प्रेजेंटेशन सेरेमनी में वह चश्मा पहन कर आई, जिसकी बड़ी वजह भी उन्होंने बताई।
मैच के बाद जब कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करीबी हार पर बोलने आई तो उन्होंने उस दौरान चश्मा पहना हुआ था, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है। उन्होंने चश्मा पहनने का कारण भी बताया और कहा कि, 'मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुए देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहन कर आई हूं। मैं वादा करती हूं, हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे और अपने देश को फिर से ऐसे नहीं झुकने देंगे। हरमनप्रीत कौर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय दर्शकों ने उनके इस बयान पर गौरवान्वित होने वाली बात कही है।
सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर हुईं भावुक
इस बयान के साथ हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, 'जब मैं और जेमी जिस लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसके बाद हारना, हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। हमारे लिए लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था। हमने आखिरी गेंद तक लड़ने के बारे में चर्चा की थी। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह खेले उससे मैं खुश हूं।'