ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख खिलाड़ी हुई बाहर, उनकी जगह अब टीम में शामिल हुई ये खिलाड़ी  

Australia Women's 2022 Ashes Squad Training Session
Australia Women's 2022 Ashes Squad Training Session

न्यूजीलैंड में चल रहे विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप (Women’s Cricket World Cup) में विजयी शुरूआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया को तब एक झटका लगा था जब उनकी स्टार खिलाड़ी एश्ले गार्डनर कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं। विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने अब गार्डनर की जगह पर हीथर ग्राहम को रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी मंजूरी दे दी है।

अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना इकलौता वनडे मुकाबला खेलने वाली ग्राहम अस्थाई रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुई हैं। फिलहाल कोविड पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेशन में मौजूद गार्डनर के फिट होते ही वह टीम से बाहर हो जाएंगी। वर्ल्ड कप के नियमों के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके आइसोलेशन में रहने तक ही रिप्लेसमेंट वाले खिलाड़ी को टीम में रखा जा सकता है।

जो खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया गया था वह अपनी फिटनेस साबित करते ही दोबारा टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में रिजर्व लिस्ट से जिस खिलाड़ी को टीम में लाया गया था उसे वापस रिजर्व में भेज दिया जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने शुरु किया है वर्ल्ड कप अभियान

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 12 रनों से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ने 310/3 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम भी 298/8 के स्कोर तक पहुंच गई थी, लेकिन मैच जीत नहीं पाई थी। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से एक-एक शतक लगे थे।

ऑस्ट्रेलिया को अब अपना अगला मैच 08 मार्च (मंगलवार) को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच बीते रविवार (06 मार्च) को भारत के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें 107 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे हार थी।

Quick Links