साल 2024 में फैंस को क्रिकेट के एक से बढ़कर एक टूर्नामेंट और सीरीज देखने को मिलेगा। इस साल टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20I World Cup 2024) का भी आयोजन होना है। उससे पहले युवा क्रिकेटरों का मेला दक्षिण अफ्रीका में लगेगा। जहां 19 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) आयोजन होना है। इस वर्ल्ड कप को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज बड़ा ऐलान करते हुए मैच ऑफिशियल्स के नामों की घोषणा कर दी है।
19 जनवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल को मिलाकर कुल 41 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी के ऐलान के बाद अब यह जानकारी सामने आ चुकी है कि इसमें 16 अंपायर और 4 मैच रेफरी पूरे टूर्नामेंट की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 19 जनवरी को मेजबान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पोचेफस्टॉर्म में खेला जाएगा।
पहले मैच में मैदानी अंपायर आयरलैंड के रोलैंड ब्लैक और बांग्लादेश के गाजी सोहेल होंगे। इस मुकाबले में मैच रेफरी श्रीलंका के ग्रीम लैब्रू होंगे। वहीं तीसरे अंपायर की भूमिका में पाकिस्तान के राशिद रियाज वकार होंगे। चौथे अंपायरिंग का जिम्मा अफगानिस्तान के बिस्मिल्लाह जान सिनवारी के हाथों में होगा।
आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के मैच ऑफिशियल्स का ऐलान करते हुए बताया कि ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप आईसीसी कैलेंडर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इससे खेल के भविष्य के सितारों को खोजने का मंच माना जाता रहा है। इस साल भी यह कई खिलाड़ियों के लिए इसी तरह के मंच की तरह काम करेगा।’
ICC U19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच ऑफिशियल्स
ICC U19 वर्ल्ड कप के लिए अंपायर्स - बिस्मिल्लाह जान शिनवारी, डोनोवन कोच, फिल गिलेस्पी, गाजी सोहेल, मसूदुर रहमान मुकुल, माइक बर्न्स, केएनए पद्मनाभन, रोलैंड ब्लैक, फैसल खान अफरीदी, राशिद रियाज वकार, अल्लाहुद्दीन पालेकर, बोंगानी जेले, पैट्रिक गस्टर्ड, निगेल डुगुइड, लैंगटन रूसेरे, फोर्स्टर मुतिज़्वा।
ICC U19 वर्ल्ड कप के लिए मैच रेफरी - ग्रीम लैब्रू, शैड वाडवल्ला, नारायणन कुट्टी, वेन नून।