NZW vs SLW : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, दो बल्लेबाजों ने जड़े जबरदस्त शतक

Rahul
Photo Courtesy : White Ferns NZ Cricket Team
Photo Courtesy : White Ferns NZ Cricket Team

आईसीसी महिला चैंपियनशिप (ICC Championship) के अंतर्गत खेली जा रही। वनडे सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Women's Cricket Team) ने श्रीलंका महिला टीम (Sri Lanka Women's Cricket Team) को 111 रनों से मात दे दी है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 329/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 218 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डिवाइन और मेलिया केर ने शानदार शतक लगाये और सीरीज को बराबर करने में अपना अहम योगदान दिया।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पारी की शुरुआत में सूजी बेट्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और कीवी टीम ने 57 रनों पर दो विकेट गंवा दिए लेकिन यहाँ से सोफी डिवाइन और मेलिया केर के बीच 229 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन ने 121 गेंदों पर 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे जबकि मेलिया केर ने 106 गेंदों पर 108 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंत में कीवी बल्लेबाज लगातार अपना विकेट गंवाते चले गए और 50 ओवर में 329 रन बना पाए।

330 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका का आगाज निराशाजनक रहा। श्रीलंका की आधी टीम 76 रनों पर पवेलियन लौट गई लेकिन कविषा दिलहारी ने एक छोर पर डटकर 84 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य के करीब नहीं ले जा पाई और पूरी टीम 218 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से लीया ताहुहू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।

पहले मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की तो दूसरे मैच मेहमान टीम को जीत मिली है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 3 जुलाई को खेला जायेगा और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment