भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को दो अभ्यास मैच खेलने थे पर बारिश के कारण टीम के दोनों अभ्यास मैच रद्द हो गए। हालांकि इन अभ्यास मैचों से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें उन्होंने 2-1 से खिताब अपने नाम किया था। वहीं अब वर्ल्ड कप के शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी बात कही है। रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले 9 महीनों से मैंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने फोन में नहीं किया है।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, 'पिछले 9 महीनों से मेरे फोन में ट्विटर और इंस्टाग्राम नहीं है। अगर मुझे कोई भी कमर्शियल पोस्ट करना होता है तो वह मेरी पत्नी करती है। वही इसे संभालती है। ये सब अस्थिरता लाता है। यह आपकी ताकत समय दोनों को बर्बाद करता है। इसलिए मैंने यह तय किया कि मैं इसे अपने फोन में नहीं रखूंगा।’ रोहित शर्मा की यह बात वर्ल्ड कप के लिए उनकी मजबूत तैयारियों को साफतौर पर दिखाती है कि वह अपना ध्यान क्रिकेट के अलावा अभी कहीं भी और नहीं लगाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला पिछले कुछ महीनों से गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहा है। एशिया कप 2023 में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में उन्होंने अपने बल्ले से तूफानी पारियां खेली थी। फैंस को यही उम्मीद है कि उनका यह अंदाज आगामी वर्ल्ड कप में भी जारी रहेगा। अगर रोहित का बल्ला चलता है तो भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम करने का सपना पूरा हो सकता है।