भारत में होने वाले आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेगा इवेंट में अब चंद दिन ही शेष बचे हुए हैं। इस विश्व कप के लिए एक-एक कर इसमें भाग लेने वाले देश अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में नीदरलैंड्स ने अपनी टीम का ऐलान आज कर दिया है। नीदरलैंड्स क्रिकेट ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें दो दिग्गजों की वापसी हुई हैं। इसमें रूलोफ वैन डेर मर्व (Roelof van der Merwe) और कॉलिन एकरमैन का नाम शामिल है।
वैन डेर मर्व और कॉलिन एकरमैन की हुई वापसी
नीदरलैंड्स ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप की टीम में इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को रखा है। हालांकि इस साल शुरुआत हुए आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान यह दोनों प्लेयर नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं थे। क्वालीफायर मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम उपविजेता रही थी। नीदरलैंड्स की टीम की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में है। वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन के आने से नीदरलैंड्स को बहुत फायदा होगा। दोनों के पास लंबा अनुभव है। जो टीम को बड़ा फायदा पहुंचा सकता है।
नीदरलैंड्स टीम का वनडे वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत से नीदरलैंड्स का सामना 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। यह वनडे वर्ल्ड कप में लीग चरण का आखिरी मुकाबला होगा। नीदरलैंड्स की टीम ने वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। ऐसे में वह इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
नीदरलैंड्स की वर्ल्ड कप टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओदाउद, बैस डी लीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।