आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग (ICC Cricket World Cup League) 2 के छठे और अंतिम मैच में नामीबिया ने जीत हासिल करते हुए पापुआ न्यू गिनी को 61 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये। जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 44वें ओवर में ही 153 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरेस्मस को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज डिवान ला कॉक महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। लौरेंस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह भी 34 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। माइकल लिंजेन खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं स्टेफन बार्ड भी 13 रन ही बना सके। गेरहार्ड इरेस्मस और लोफ्टी-ईटन ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 119 तक ले गए। ईटन 35 रन बनाकर आउट हुए। इरेस्मस अर्धशतक से चूक गए और 49 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। निचले क्रम में ज़ेन ग्रीन ने नाबाद 31 रन बनाये और टीम के स्कोर को 214 तक पहुँचाया। पापुआ न्यू गिनी के लिए कबुआ वागी मोरिया और चाड सोपर ने दो-दो विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू गिनी की भी शुरुआत खराब रही और टोनी उरा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। चार्ल्स अमिनी ने 22 रन का योगदान दिया। कप्तान असदुल्लाह वाला 7 रन बनाकर आउट हुए। लेग सियाका भी 38 रन बनाकर आउट हो गए। हिरी हिरी ने 29 रन बनाये। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास योगदान नहीं दे पाया और पूरी टीम ढेर हो गई। नामीबिया के लिए गेरहार्ड इरेस्मस ने तीन विकेट लिए।