ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 के 5वें मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) का सामना नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) के साथ हुआ। मेजबान टीम ने 300 से अधिक का लक्ष्य 55 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है। जिम्बाब्वे की जीत में अहम योगदान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और सीन विलियम्स (Sean Williams) का रहा। रजा ने 54 गेंदों पर अपने राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे तेज वनडे शतक जड़ा तो विलियम्स ने 91 रनों की अहम पारी खेली। ग्रुप ए में जिम्बाब्वे ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है, जबकि नीदरलैंड्स को अपने पहले ही मुकाबले में हार नसीब हुई है।
मैच की शुरुआत से पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने आये नीदरलैंड्स सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओदाउद ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। विक्रमजीत सिंह ने इस मुकाबले में 88 रन बनाये तो मैक्स ओदाउद ने 59 रनों की अहम पारी खेली। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये कप्तान एडवर्ड्स ने भी तूफानी शॉट्स खेले और 72 गेंदों पर 83 रन बना डाले। अंत में साकिब जुल्फिकार की तेज 34 रनों की पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने 315/6 का स्कोर बनाया। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने भी शुरुआत बेहतरीन की। सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। जॉयलार्ड गंबी ने 40 रन और क्रेग एर्विन ने 50 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस तेज शुरुआत का फायदा उठाया और मध्यक्रम में मौजूद सीन विलियम्स ने 58 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेल मैच को एकतरफा कर दिया लेकिन मैच को अंजाम तक सिकंदर रजा के जबरदस्त शतक ने पहुँचाया। सिकंदर रजा ने 54 गेंदों पर 102 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।