जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) के आज के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) ने यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE Cricket Team) के खिलाफ 111 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। स्कॉटलैंड की इस जीत में कप्तान रिची बेरिंगटन की अहम भूमिका रही। उन्होंने 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली और स्कॉटलैंड को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया जिसे पाने में यूएई की टीम नाकाम रही। रिची बेरिंगटन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने आये। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों द्वारा टीम को खराब शुरुआत मिली स्कॉटलैंड का टॉप ऑर्डर 25 रनों पर सिमट गया और एक समय पर स्कॉटलैंड का स्कोर 15 ओवर के अन्दर 48/4 हो गया था। लेकिन कप्तान रिची ने एक छोर को संभाले रखा और टीम का स्कोर 150 के पार पहुँचाया। यूएई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के 7 बल्लेबाज 172 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिए लेकिन 8वें विकेट के लिए कप्तान बेरिंगटन और मार्क वाट के बीच 110 रनों की शतकीय साझेदारी हुई, जिसमें मार्क वाट ने 31 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाये तो कप्तान ने 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 282/8 का स्कोर बनाया और यूएई को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूएई के बल्लेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। यूएई टीम के पहले 5 विकेट 82 रनों गिर गए। मध्यक्रम के बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। यूएई की तरफ से मोहम्मद वसीम ने 36 रन और बेसिल हमीद ने 30 रन सबसे ज्यादा बनाये। स्कॉटलैंड की तरफ से साफयान शरीफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और क्रिस सोल ने 3 विकेट प्राप्त किये।