ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 में आज सुपर-6 में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड (ZIM vs SCO) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी टूट गया है। स्कॉटलैंड ने जबरदस्त जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है और अब आखिरी सुपर-6 मुकाबले में नीदरलैंड्स के साथ नॉकआउट भिड़ंत होगी, जिसकी विजेता टीम वर्ल्ड कप का टिकट कटवाएगी।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए क्रिस्टोफर मैकब्राइड ने मैथ्यू क्रॉस के साथ मिलकर 56 रन जोड़े। मैथ्यू क्रॉस ने 38 रनों की पारी खेली तो मैकब्राइड ने 28 रनों का योगदान दिया। पिछले मैच के हीरो ब्रैंडन मैकमुलेन ने भी 34 रन बनाये और जॉर्ज मुन्सी ने 31 रनों का योगदान दिया। अन्त में माइकल लीस्क ने 48 रन और मार्क वाट ने 21 नाबाद की पारी खेल टीम का स्कोर 234 पहुँचाया और मेजबान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद ही खराब रही जॉयलार्ड ग्म्बी पहली गेंद पर आउट हो गए, तो क्रेग एर्विन 2 रन, इनोसेंट कईया व शॉन विलियम्स 12-12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पारी की शुरुआत में ही मेजबान टीम ने 37 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए लेकिन यहाँ से सिकंदर रजा ने रायन बर्ल के साथ मिलकर 54 रन जोड़े, जिसमें रजा ने 34 रन बनाये लेकिन रजा का विकेट गिरने के बाद जिम्बाब्वे की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी थी। रायन बर्ल ने अंत तक हार नहीं मानी और टीम को लक्ष्य के करीब लेकर गए।
रायन बर्ल ने 83 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में विफल रहे। जिम्बाब्वे इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। नीदरलैंड्स से भी कम नेट रन रेट के चलते मेजबान टीम का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है। 6 जुलाई को होने वाले स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले की विजेता टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत आएगी। यदि मैच रद्द होता है तो स्कॉटलैंड 7 अंकों के साथ वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।