ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 मेजबान टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में लाजवाब रहा है। ग्रुप ए में मेजबान टीम ने सभी मुकाबलों जीत हासिल की है। आज हुए टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (USA Cricket Team) को 304 रनों से एकतरफा मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 408/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में यूएसए की टीम केवल 104 रनों पर सिमट गई। इस जीत के हीरो कप्तान शॉन विलियम्स रहे जिन्होंने 174 रनों की तूफानी पारी खेली।
मैच की शुरुआत से पहले यूएसए के पक्ष में टॉस का सिक्का गिरा और उन्होंने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इनोसेंट काईया 32 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये। शॉन विलियम्स ने जॉयलार्ड गंबी के साथ मिलकर 160 रन जोड़े। जॉयलार्ड गंबी ने 103 गेंदों पर 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन दूसरी छोर पर खड़े विलियम्स का बल्ला शांत नहीं हुआ और उन्होंने शानदार शतक लगा दिया। सिकंदर रजा के साथ मिलकर विलियम्स ने तेज रन बनाने शुरू कर दिए। सिकंदर रजा ने 27 गेंदों पर 48 रन बनाये तो उसके बाद बल्लेबाजी करने आये रायन बर्ल ने 16 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली।
कप्तान विलियम्स ने 101 गेंदों पर 174 रन बनाये जिसमें 21 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 400 या उससे अधिक रन बनाये। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी यूएसए की टीम 104 रनों पर सिमट गई। यूएसए की तरफ से अभिषेक पराडकर ने 24 और जसदीप सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। जबकि मेजबान टीम के लिए सिकंदर रजा और रिचर्ड न्गरावा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।