आईसीसी द्वारा प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवॉर्ड जनवरी महीने के लिए इस बार टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को दिया गया है। शुभमन गिल ने साल 2023 की शुरुआत शानदार तरीके से की। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में धाकड़ बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर रन बटोरे। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। आईसीसी ने जनवरी माह में 'प्लेयर ऑफ़ द मंथ' के लिए तीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया, जिसमें शुभमन गिल, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और भारत के मोहम्मद सिराज का नाम शामिल था लेकिन बाजी गिल ने मार ली।
शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 360 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। एक सीरीज में 360 रनों का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है और अब शुभमन गिल भी उसी स्थान पर पहुँच गए हैं। शुभमन गिल ने इस वनडे सीरीज के पहले मैच में 208, दूसरे में 40 नाबाद और तीसरे मैच में 112 रनों की पारियां खेली। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया था। ओवरआल गिल ने छह वनडे मैचों में 113.40 के औसत और 126.28 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाये। टी20 क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मुकाबले खेले और 76 रन बनाये। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें विजेता चुना गया।
इंग्लैंड की अंडर-19 कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस बनी महिलाओं की 'प्लेयर ऑफ़ द मंथ'
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए अंडर-19 टी20 विश्व कप की विजेता टीम भारतीय महिला टीम रही लेकिन उपविजेता इंग्लैंड टीम की कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में देखने लायक रहा। उनके शानदार ऑल राउंड खेल की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया गया। ग्रेस ने बल्लेबाजी में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 293 रन बनाये इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 के करीब का रहा। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 3.09 के इकॉनमी से 9 विकेट अपने नाम किये थे। इंग्लैंड की इस युवा खिलाड़ी ने दिग्गज बेथ मूनी और फिबी लिचफील्ड अवार्ड की रेस में मात दी।