विलो टीवी ने खरीदें आईसीसी के मीडिया राइट्स, यूएसए और कनाडा में इसी प्लेटफॉर्म पर होंगे प्रसारण

2022 T20 World Cup Media Announcement
आईसीसी मीडिया राइट्स (फोटो - गेट्टी)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने यूएसए और कनाडा में विलो टीवी (Willow TV) और डिजिटल के साथ चार साल की डील साइन की है। इस डील के तहत विलो टीवी को यूएसए और कनाडा में 2027 के अंत तक होने वाले सभी पुरुष और महिलाओं के बड़े इवेंट्स के प्रसारण अधिकार दिए गए हैं। इसे सरल भाषा में समझाएं तो यूएसए और कनाडा के लोग अगले चार सालों तक क्रिकेट के सभी बड़े टूर्नामेंट्स विलो टीवी एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।

Ad

आईसीसी और विलो के बीच पहला सीधा लाइव टीवी कॉन्ट्रैक्ट, आईसीसी के 14 इंटरनेशनल इवेंट्स को कवर करेगा, जिसमें मेन्स क्रिकेट, वूमेन्स क्रिकेट, अंडर-19 वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे कंप्टीशन्स शामिल होंगे। विलो टीवी 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित वाले मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप से सभी मुख्य मेन्स और वूमेन्स आईसीसी कार्यक्रमों का टीवी कवरेज करेगा।

अमेरिका और कनाडा के लोग विलो टीवी पर देख पाएंगे क्रिकेट मैच

आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा,

"यूएसए आईसीसी के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बाजार है। उन्होंने कहा कि, विलो के साथ डायरेक्ट पार्टनरशिप करने के बाद हमें उन क्षेत्रों में फैन्स के साथ अपने कनेक्शन को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कोई बढ़िया और रोमांचक अवसर मिलेंगे।"

आईसीसी ने पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलियन, यूएस, कैरेबियन और कनाडियन मार्केट के लिए अगले चार या आठ सालों तक ग्लोबल क्रिकेटिंग राइट्स के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब आईसीसी ने अपने मीडिया राइट्स को अलग किया है और उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से बेचने का फैसला लिया है।

भारतीय बाजार में भी आईसीसी ने पिछले साल अपने मीडिया राइट्स को बेचा है। हालांकि, जीतने वाली बोली की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक डिज्नी स्टार ने 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की वैल्यू में राइट्स को अपने नाम किया था। इसमें 2024 से 2027 के बीच पुरुषों और महिलाओं के ग्लोबल टूर्नामेंट्स के टेलीविजन और डिजिटल राइट्स शामिल हैं।

इस साल जनवरी में, ICC ने यूके और आयरलैंड में स्काई स्पोर्ट्स के साथ आठ साल का करार किया, जिसमें उन्हें 2024 और 2031 के बीच सभी विश्व कपों के प्रसारण की सुविधा मिलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications