मलेशिया में आज से ICC T20 World Cup Asia Qualifier B की शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें मेजबान मलेशिया के अलावा भूटान, चीन, म्यांमार और थाईलैंड की टीम शामिल है। पहले दिन टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गये और चीन एवं म्यांमार ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या अब 102 हो गई है।
हालाँकि चीन के लिए डेब्यू अच्छा नहीं रहा और उनकी पूरी टीम मलेशिया के खिलाफ 11.2 ओवर में सिर्फ 23 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें 6 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है और इसके लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार रहे मलेशिया के सियाजरुल इद्रुस, जिन्होंने सिर्फ 8 रन देकर 7 विकेट लिए और एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मलेशिया ने 4.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
म्यांमार के लिए भी डेब्यू अच्छा नहीं रहा और उन्हें भूटान ने 31 रनों से हराया। भूटान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 105 रन बनाये, जिसके जवाब में म्यांमार की टीम 20 ओवर में 74/9 का स्कोर ही बना सकी। भूटान के ताशी फुन्टशो (11 एवं 2/9) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ICC T20 World Cup Asia Regional Final 1 से 10 नवम्बर तक नेपाल में खेला जाएगा, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी और उसमें से दो टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। रीजनल फाइनल में मेजबान नेपाल के साथ बहरीन, हांगकांग, ओमान, सिंगापुर और यूएई की टीम पहले ही पहुंच चुकी है। बची हुई दो टीमों का फैसला Qualifier A और Qualifier B से होगा, जिसमें से एक-एक टीम रीजनल फाइनल में जाएगी।
ICC T20 World Cup Asia Qualifier A का आयोजन सितम्बर में क़तर में होगा, जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी।