वर्ल्ड कप मैच वाले मैदानों का दौरा करने भारत आई आईसीसी टीम, वानखेड़े स्टेडियम की व्यवस्था देखकर जताई खुशी

Cricket Australia ICC World Cup Media Opportunity
Cricket Australia ICC World Cup Media Opportunity

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब विश्व कप कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहा है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की एक टीम उन स्टेडियमों का दौरा कर रही है, जो मैचों की मेजबानी करेंगे। सुरक्षा, कार्यक्रम और प्रसारण विशेषज्ञों वाली इस टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से अपना मूल्यांकन शुरू किया है और फिलहाल अहमदाबाद में है। आईसीसी की यह टीम अभ्यास मैचों की मेजबानी करने वाले स्थानों सहित सभी 12 स्थानों का दौरा करेगी।

भारत के दौरे पर आईसीसी टीम

25 जुलाई को आईसीसी की टीम मुंबई में थी और उसने वानखेड़े की तैयारियों पर संतुष्टि जताई। एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने कहा,

"वे हमारी योजना से बेहद खुश हैं। हमारी ओर से संबोधित करने के लिए एकमात्र चीज टिकटिंग मुद्दा है। हमने मूल्य निर्धारण पर निर्णय लेने के लिए सोमवार को एपेक्स काउंसिल की बैठक बुलाई है और उसके बाद हम बीसीसीआई को सूचित करेंगे।"

मुंबई के बाद, आईसीसी टीम ने दक्षिण में तीन मैदानों का दौरा किया, जिसमें 26 जुलाई को चेन्नई में चेपॉक, 27 जुलाई को त्रिवेंद्रम स्टेडियम और शुक्रवार को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम शामिल हैं। चेपॉक के बारे में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा,

"वे हमारी सुविधाओं से संतुष्ट लग रहे थे। अगर उनके मन में कुछ है तो हम उनसे सुनने के लिए उत्सुक हैं। उसे हम नोट करेंगे।"

हालांकि, केरल क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया कि आईसीसी टीम ने तिरुवनंतपुरम मैदान पर कॉर्पोरेट बॉक्स और खिलाड़ियों के क्षेत्रों के लिए कुछ संशोधनों का सुझाव दिया है। वहीं, चिन्नास्वामी मैदान को लेकर कोई स्पष्ट समस्या नहीं थी।

यह टीम अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गई है, जो विश्व कप कार्यक्रम का मुख्य स्थान है। यही मैदान उद्घाटन और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा, और भारत-पाकिस्तान का बड़ा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।

अहमदाबाद के अपने दौरे के बाद, आईसीसी टीम सोमवार (31 जुलाई) को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम के लिए रवाना होगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासक की देखरेख में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन इस स्टेडियम पर काम कर रहा है।

इसके बाद आईसीसी की टीम एक सप्ताह के दौरान दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, कोलकाता और गुवाहाटी का दौरा करेगी, और फिर पुणे के मैदान का जायजा लेकर अपने इस काम को समाप्त करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now