आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2022) का 25वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सात जीत के साथ लीग स्टेज का समापन किया। बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 32.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। बेथ मूनी को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। मुर्शिदा खातून और शरमीन अख्तर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इस जोड़ी को एश्ली गार्डनर ने मुर्शिदा खातून को 12 रन के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा। बांग्लादेश का दूसरा विकेट 48 के स्कोर पर फरजाना हक़ (8) के रूप में गिरा। शरमीन अख्तर भी 24 रन बनाकर आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कुछ और विकेट गिरे तथा बल्लेबाजी टीम को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला। बांग्लादेश के लिए लता मंडल ने सर्वाधिक 33 रन का योगदान दिया। सलमा खातून भी 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इस तरह बांग्लादेश ने 43 ओवर में 135/6 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ली गार्डनर और जेस जोनासन ने 2-2 विकेट लिए।
136 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलमा खातून की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम ने 26 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिया। एलिसा हीली15 और रचेल हेंस 7 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीँ पिछले मैच में शतक जड़ने वाली कप्तान मेग लैनिंग को सलमा ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। ताहीलिया मैक्ग्रा भी 3 रन बनाकर चलती बनीं। लगातार गिरते विकेटों के बीच बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। मूनी को ऐनाबेल सदरलैंड (26*) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने अपनी टीम को जीत दिला दी। मूनी 75 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 33वें ओवर में 136/5 का स्कोर बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।