ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket team) की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने मंगलवार को घोषणा की है कि ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women's World Cup) में वेस्टइंडीज (West Indies Women Cricket team) के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गई हैं।
पेरी को पिछले मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पीठ दर्द के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मेग लैनिंग ने कहा, 'हम कल वेस्टइंडीज के खिलाफ एलिस पेरी के बिना खेलेंगे।। हम लगातार उन पर ध्यान दे रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो टूर्नामेंट की प्रगति के साथ ठीक हो जाएं।'
लैनिंग ने आगे कहा, 'यह बड़ा झटका है। एलिस और टीम के लिए उनका नहीं खेलना दुर्भाग्य की बात है। मगर हमें लगता है कि हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी हैं, जो पेरी की जगह भर सकते हैं। हम कल के मैच में इस तरह कर सकते हैं।'
ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि पेरी समय से ठीक हो जाएं, लेकिन सेमीफाइनल में वो अपने विकल्पों के साथ पूरा ध्यान लगा रही है। मेग लैनिंग ने कहा, 'देखिए, पेरी पिछले सप्ताह से ज्यादा ट्रेनिंग नहीं कर रही हैं। उसने कल नेट्स पर थोड़ी बल्लेबाजी की और ठीक महसूस किया, लेकिन वो उस स्थिति में नहीं हैं। दुर्भाग्यवश वो उस स्तर पर नहीं है, जिसकी जरूरत है। इसलिए हमने आज फैसला लिया है।'
लैनिंग ने आगे कहा, 'मगर ईमानदारी से कहूं तो हम ज्यादा आगे नहीं देख रहे हैं। हम लगातार उन पर ध्यान दे रहे हैं। अगर हम आगे बढ़ते हैं तो उम्मीद करेंगे कि पेरी फिट हो। मगर अभी टीम का ध्यान सेमीफाइनल मैच पर है और सभी सुनिश्चित कर रहे हैं कि अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलें क्योंकि बाकी सभी चीजें इस समय संबंधित नहीं हैं।'
पेरी लगातार दूसरी बार विश्व कप सेमीफाइनल मैच से बाहर बैठेंगी। इससे पहले वो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भी नहीं खेल पाईं थीं क्योंकि तब वो हैमस्ट्रिंग चोट से परेशान थीं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच महिला विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।