न्यूजीलैंड की महिला टीम श्रीलंका (SL-W vs NZ-W) के दौरे पर गई हुई है। इन दोनों टीमों के बीच में आज गाले के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच को श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस मेथड (DLS Method) के तहत 9 विकेट से जीत लिया। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज चमारी अथापत्थु (Chamari Athapaththu) को शतकीय पारी खेलने की वजह से 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।
बारिश की वजह से श्रीलंका और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच यह मैच 50 ओवर से घटकर 28-28 ओवर का हो गया था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 28 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दी मात
इस स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 27 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 172 रन बना दिए और 9 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु ने 83 गेंदों में नाबाद 108 रनों की पारी खेली। वहीं, विषमि गुणरत्ने भी 50 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुई। श्रीलंका के इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 159 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई, जिसकी बदौलत उनकी टीम इस मैच को आसानी से जीत पाई।
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन मेलि केर ने बनाए। उनके अलावा मैडी ग्रीन ने भी 39 रनों की एक बढ़िया पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच में दोनों ही टीम के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
इन दोनों टीमों के बीच इस एकदिवसीय सीरीज का बाकी दो मैच क्रमश: 30 जून और 3 जुलाई को खेले जाएंगे। उसके बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, जिसके मैच क्रमश: 8,10 और 12 जुलाई को खेले जाएंगे।