29 मई से 2 जून तक जर्सी में ICC Women's T20 World Cup Europe Qualifier Division Two का आयोजन किया गया, जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया। फ्रांस की टीम ने नेट रन रेट में इटली को पीछे छोड़ा और पहले स्थान पर रहे। पहले दो स्थान पर रहने की वजह से फ्रांस और इटली ने ICC Women's T20 World Cup Europe Qualifier Division One में खेलने के लिए क्वालीफाई किया।
ICC Women's T20 World Cup Europe Qualifier Division One का आयोजन सितम्बर 2023 में स्पेन में किया जाएगा, जिसमें से टॉप 2 टीम 2024 ICC Women's T20 World Cup Qualifier के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। गौरतलब है कि 2024 ICC Women's T20 World Cup का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश में किया जाएगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
फ्रांस और इटली ने 5-5 मैचों में 4-4 जीत हासिल की, वहीं मेजबान जर्सी और जर्मनी ने 5-5 मैचों में 3-3 जीत हासिल की और तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे। स्वीडन की टीम एक जीत के साथ पांचवें और तुर्की की टीम 5 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही। तुर्की की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 80वीं टीम बनीं।
जर्मनी की क्रिस्टीना गफ ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 250 रन बनाये, जिसमें उनके नाम 3 अर्धशतक रहे। पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड फ्रांस की इनेस मैकियोन (94 vs स्वीडन) के नाम रहा। गेंदबाजी में जर्सी की क्लो ग्रीचन ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए और पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम रहा। उन्होंने स्वीडन के खिलाफ सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट लिए और जर्सी की तरफ से एक पारी में 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं।
ICC Women's T20 World Cup Europe Qualifier Division One में फ्रांस और इटली के अलावा नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।