आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में आज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने यूएई को बुरी तरह हरा दिया। आयरलैंड की टीम ने यूएई को 138 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया। यूएई की टीम जवाबी पारी में खेलते हुए 211 रन बनाकर आउट हो गई।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और एंडी मैकब्रिन 24 रन बनाकर आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद पॉल स्टर्लिंग और बैलबर्नी के बीच एक बड़ी भागीदारी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर यूएई के गेंदबाजों ने धो दिया। बैलबर्नी 66 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। स्टर्लिंग ने शतक जड़ने के बाद लगातार रन बनाए। वह 134 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 8 छक्कों से 162 रन बनाकर आउट हुए। हैरी टेक्टर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। इस तरह आयरलैंड ने 4 विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यूएई के लिए संचित शर्मा ने धाकड़ गेंदबाजी की। वह 3 विकेट लेने में सफल रहे।
जवाब में खेलते हुए यूएई के लिए मुहम्मद वसीम और आर्यंश शर्मा ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की भागीदारी की। वसीम 45 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आर्यंश भी 18 के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से आयरिश गेंदबाजों के संमे यूएई के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चलते गए। सचिंत शर्मा ने 44 रन बनाये और अन्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। अंततः यूएई की टीम 211 रन बनाकर आउट हो गई। आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटन ने 2 विकेट झटके। एंडी बैकब्रिन ने 2 विकेट हासिल किये। जॉर्ज डोकरेल और कैम्फर ने 2-2 विकेट झटके।