भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीरीज के टाइटल अधिकार को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) के साथ ये अनुबंध 3 साल के लिए किया है जहां वे बोर्ड को प्रति अंतरराष्ट्रीय मैच 4.2 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। इस करार से पहले ये रकम 3.8 करोड़ रुपए थी जिसमें अब 40 लाख रुपए की वृद्धि हो चुकी है। इस टाइटल अधिकार के लिए बीसीसीआई ने आधार मूल्य 2.4 करोड़ तय किया था।
इस अनुबंध का आरंभ अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का साथ होगी। इस करार के तहत साल 2026 के अगस्त महीने तक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने टाइटल के तहत 56 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगी और इन तीन सालों में बीसीसीआई को 235 करोड़ रुपए के आस–पास का भुगतान करेगी।
सोनी स्पोर्ट्स को हरा कर जीती बोली
पहली बार टाइटल अधिकार की दौड़ में शामिल सोनी स्पोर्ट्स को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बोली के दौरान मात देते हुए इस अधिकार को अपने नाम कर लिया। इन दोनों के अलावा किसी भी समूह या संस्थान ने इस टाइटल अधिकार के लिए बोली नहीं लगाई थी।
बताया ये भी जा रहा है कि बोली प्रक्रिया में सीमित भागीदारी को देखते हुए बीसीसीआई ने मूल्य रकम को 3.8 करोड़ से घाटा कर 2.4 करोड़ कर दिया था और ये जानकारी भी सामने आ रही है कि सोनी स्पोर्ट्स ने मूल्य रकम के आस–पास की ही बोली लगाई थी।
बता दें कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पहले टाइटल अधिकार मास्टरकार्ड के पास था जिसने इसे पेटीएम से लिया था। दोनों संस्थाएं बीसीसीआई को प्रत्येक घरेलू मैच के लिए 3.8 करोड़ रुपए का भुगतान कर रही थी। बीसीसीआई की अब अगली नीलामी मीडिया अधिकारों को लेकर होंगी जिसकी तारीख 31 अगस्त तय की गई है।